Breaking
Sun. Jul 13th, 2025

पुलिस को ही ठगा सायबर ठग ने..अजाक TI को पैनकार्ड का झांसा देकर ठगे सवा तीन लाख

Cyber ​​thugs cheated the police..Ajak TI cheated 3.25 lakh PAN cards on the pretext of PAN card
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 जशपुर // ऑनलाइन ठगी के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली पुलिस खुद भी ठगों के झांसे में आ गई। दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक राम लोचन गुप्ता को ठगों ने पैनकार्ड और नेट बैंकिंग के नाम पर पहले विश्वास जीता। फिर उनके बैंक संबंधित जानकारी हासिल कर एसबीआई खाते से सवा 7 तीन लाख रुपए पार कर दिए। पीड़ित निरीक्षण मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। बहरहाल पुलिस मामले में ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। Cyber ​​thugs, jashpur, fraud

अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक राम लोचन गुप्ता ने कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत मैं बताया है कि 9 अक्टूबर को उनके मोबाइल 1 पर एक कॉल आया था। फोन करने वाले शख्स ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए, उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते में पैन कार्ड लिंक करके नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करने की बात कही। Cyber ​​thugs, jashpur, fraudCyber ​​thugs cheated the police..Ajak TI cheated 3.25 lakh PAN cards on the pretext of PAN card

Sachin patel study point
     इसे भी पढ़ें: लग्जरी गाड़ी में शराब पीते दो गर्लफ्रेंड्स के साथ ड्रग तस्कर पकड़ाया..दोनों युवतियों सहित 5 गिरफ्तार

बेहतर सुविधा और समय की बचत की लालच में निरीक्षक राम लोचन गुप्ता ठगों के झांसे में आ गए और ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ठगों के बताए गए इंस्ट्रक्शन फॉलो किए। निरीक्षक ने संबंधित व्यक्ति को बैंकिंग से जुड़ी सभी गोपनीय जानकारी भी दे दी। इसके थोड़ी देर बार चंद मिनटों में उनके खाते से तीन किश्तों में 3 लाख 25 हजार रुपए कट गए। पीड़ित निरीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। Cyber ​​thugs, jashpur, fraud

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

source.


खबर शेयर करें..

Related Post

2 thoughts on “पुलिस को ही ठगा सायबर ठग ने..अजाक TI को पैनकार्ड का झांसा देकर ठगे सवा तीन लाख”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!