क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 जशपुर // ऑनलाइन ठगी के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली पुलिस खुद भी ठगों के झांसे में आ गई। दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक राम लोचन गुप्ता को ठगों ने पैनकार्ड और नेट बैंकिंग के नाम पर पहले विश्वास जीता। फिर उनके बैंक संबंधित जानकारी हासिल कर एसबीआई खाते से सवा 7 तीन लाख रुपए पार कर दिए। पीड़ित निरीक्षण मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। बहरहाल पुलिस मामले में ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। Cyber thugs, jashpur, fraud
अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक राम लोचन गुप्ता ने कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत मैं बताया है कि 9 अक्टूबर को उनके मोबाइल 1 पर एक कॉल आया था। फोन करने वाले शख्स ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए, उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते में पैन कार्ड लिंक करके नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करने की बात कही। Cyber thugs, jashpur, fraud
इसे भी पढ़ें: लग्जरी गाड़ी में शराब पीते दो गर्लफ्रेंड्स के साथ ड्रग तस्कर पकड़ाया..दोनों युवतियों सहित 5 गिरफ्तार |
बेहतर सुविधा और समय की बचत की लालच में निरीक्षक राम लोचन गुप्ता ठगों के झांसे में आ गए और ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ठगों के बताए गए इंस्ट्रक्शन फॉलो किए। निरीक्षक ने संबंधित व्यक्ति को बैंकिंग से जुड़ी सभी गोपनीय जानकारी भी दे दी। इसके थोड़ी देर बार चंद मिनटों में उनके खाते से तीन किश्तों में 3 लाख 25 हजार रुपए कट गए। पीड़ित निरीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। Cyber thugs, jashpur, fraud
source.
[…] इसे भी पढ़ें: पुलिस को ही ठगा सायबर ठग ने..अजाक TI को पै… […]
[…] इसे भी पढ़ें: पुलिस को ही ठगा सायबर ठग ने..अजाक TI को पै… […]