Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

तालाब में मिला नवजात शिशु का शव..इसके पहले के मामले मे भी अब तक नहीं लगा है सुराग

तालाब में मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस जांच में जुटी
पानी में तैरता हुआ नवजात का शव..
खबर शेयर करें..

तालाब में मिला नवजात शिशु का शव..इसके पहले के मामले मे भी अब तक नहीं लगा है सुराग

खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां तालाब में एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह मामला ग्राम देवरी का है जहां लोगों ने तालाब मे एक नवजात क शव को तैरते देखा।  

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।  वहीं इस घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है।  ग्रामीण दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे। Dead Body of a Newborn Baby

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ग्रामीणों ने देखा तैरते नवजात का शव 

Dead Body of a Newborn Baby : जानकारी के मुताबिक मंगल की ग्राम देवरी मे सुबह-सुबह गांव के कुछ लोग तालाब पहुंचे तो उन्होंने तालाब में एक अज्ञात वस्तु को तैरते हुए देखा।  करीब जाकर जांच की तो यह नवजात शिशु का शव निकला।  यह दृश्य देखकर ग्रामीण स्तब्ध रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।तालाब में मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही खैरागढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से शव को बाहर निकाला।  खैरागढ़ पुलिस हर पहलू से इस घटना की जांच कर रहे हैं।  नवजात के माता-पिता की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा ह। पुलिस का कहना है किजल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Dead Body of a Newborn Baby

पहले के मामले मे अब तक नहीं मिल कोई सुराग 

Dead Body of a Newborn Baby : जिले मे नवजात का भ्रूण या फिर शव मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कभी नदी मे तो कभी नाली के किनारे या फिर अन्य जगहों मे नवजात के भ्रूण या फिर शव मिले जिसको लेकर पुलिस तो जांच कर निर्दयी दोषी माता-पिता को ढूंढ नहीं पाया है। जबकि इसे कृत्य पर त्वरित रूप से पतासजी कर निर्दयी माता- पिता दोनो को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। 

Dead Body of a Newborn Baby found in a pond




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!