Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

Google Map की गलती.. नेविगेशन से चल रहे कार गिरी नहर मे.. हादसे मे 3 दोस्त हुए घायल

Google Map की गलती.. नेविगेशन से चल रहे कार गिरी नहर मे.. हादसे मे 3 दोस्त हुए घायल
खबर शेयर करें..

Google Map की गलती.. नेविगेशन से चल रहे कार गिरी नहर मे.. हादसे मे 3 दोस्त हुए घायल

खबर डेस्क खबर 24×7 बरेली // उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार को एक कार के नहर में गिर जाने से 3 दोस्तों को गंभीर चोट आई हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह घटना नेविगेशन की गलती के कारण हुई। Google Map

विज्ञापन..

पीड़ित कथित तौर पर Google Map के बताए रास्ते पर आराम से जा रहे थे जो उन्हें बरकापुर कलापुर गांव के पास नहर के कटाव के कारण क्षतिग्रस्त सड़क के एक हिस्से से होकर ले गया। हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बताया जा रहा है कि घटना बरेली-पीलीभीत स्टेट हाईवे पर हुई। घायलों की पहचान दिव्यांशु, शुभम और मिलिंद के रूप में हुई है। घटना के समय वे लोग पीलीभीत जा रहे थे। Google Map

10 दिन में ये दूसरा हादसा.. 

पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) के नोट में बताया गया है कि पीड़ित अपने दोस्त को पीलीभीत से बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड तक छोड़ने गए थे। वे गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाया। क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया।Google Map की गलती.. नेविगेशन से चल रहे कार गिरी नहर मे.. हादसे मे 3 दोस्त हुए घायल

बता दें कि यूपी में गूगल मैप की गलती से 10 दिन में ये दूसरा बड़ा हादसा है। पिछले महीने 24 नवंबर को भी बरेली में इसी तरह की घटना हुयी थी। गूगल मैप के सहारे दौड़ रही कार रात अधूरे पुल से नीचे गिर गई थी। इस दुर्घटना में भतीजी की शादी में शामिल होने आ रहे दो भाई और उनके एक दोस्त की मौत हो गई थी। कार करीब 22 फीट ऊंचाई से गिरी थी। साभार. 

Google Map’s mistake.. Car running on navigation fell into the canal.. 3 friends got injured in the accident




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक