Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

जंगल में युवक की मिली लाश, हत्या की आशंका

खबर शेयर करें..

जंगल में युवक की मिली लाश, हत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर | सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के फदहाखार जंगल में शनिवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चुचुहिया पारा निवासी कैलाश ध्रुव (22) के रूप में हुई है, जो शुक्रवार से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी।

पुलिस ने संदिग्ध लोगो को लिया हिरासत में 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीते दिन कैलाश की कुछ युवकों से कहासुनी और मारपीट हुई थी। पुलिस ने इस आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

इसे भी पढ़ें : Online सट्टा: “शिवा बुक” ऐप ध्वस्त, खाते में 20 करोड़ से भी अधिक ट्रांजेक्शन..6 आरोपी गिरफ्तार 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है। सिरगिट्टी थाना पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Dead body of a youth found in the forest, murder suspected




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!