Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

आपसी विवाद के चलते टंगिया से सगे भाई को मार डाला और  गिरफ्तारी के लिए खुद पहुंच गया थाने

आपसी विवाद के चलते टंगिया से सगे भाई को मार डाला और  गिरफ्तारी के लिए खुद पहुंच गया थाने
खबर शेयर करें..

आपसी विवाद के चलते टंगिया से सगे भाई को मार डाला और  गिरफ्तारी के लिए खुद पहुंच गया थाने

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जांजगीर। छत्तीसगढ़ में आपसी रंजिश के चलते लगातार हत्याएं हो रही हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें सगे बड़े भाई को छोटे भाई ने टंगिया से मारकर हत्या कर दी। Crime News

वारदात के बाद थाना में सरेंडर

Crime News: वारदात के बाद आरोपी छोटे भाई बलराम साहू ने चाम्पा थाना में सरेंडर कर दिया।  जानकारी के अनुसार जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव में बड़े भाई भोजराम, शराब पीकर बार-बार झगड़ा करता था, इससे छोटे भाई परेशान रहता था। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वारदात की सूचना के बाद रात में सिटी कोतवाली TI मौके पर पहुंचे थे। फिर सुबह मौके पर TI और FSL की टीम पहुंची थी और मामले में जांच कर रही है।  बिरगहनी गांव में हत्या की वारदात के बाद सनसनी फैल गई है और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी हुई थी।आपसी विवाद के चलते टंगिया से सगे भाई को मार डाला और  गिरफ्तारी के लिए खुद पहुंच गया थाने

जुर्म दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

Crime News: सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी छोटे भाई बलराम साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। टीआई, सिटी कोतवाली प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ BNS की धारा के तहत जुर्म दर्ज किया है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!