क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // के सी जी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन मे थाना गंडई द्वारा महिलाओ से सबंधित अपराधो मे लगातार त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही की जा रही है इससे महिलाओ एवम आम जन मे पुलिस के प्रति सुरक्षा एवं विश्वास की भावना बढ़ी है इसी क्रम मे .गंडई थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया की आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376(2) एन, 506 कायम कर आरोपी प्रदीप कुमार पिता अंजोर दास उम्र 34 वर्ष निवासी कांशीटोला को अपराध कायमी के चंद घंटों मे विधिवत गिरफ्तार कर उनके विरूध्द अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया है, जहां मामला विचाराधीन है ।
वर्तमान मे महिलाओ -बालिकाओं के साथ अपराधो मे आरोपियों द्वारा वाहनो के उपयोग को देखते हुए थाना गंडई द्वारा प्रकरण के आरोपी का ड्रायविंग लायसेंस परिवहन विभाग से निरस्त कराया गया है।वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे महिलाओ एवं बच्चो को सुरक्षित सकारात्मक वातावरण देने थाना गंडई का प्रयास लगातार जारी है।