क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गंडई टिकरीपारा वार्ड नंबर 13 में रहने वाले प्रार्थी भूपेंद्र यादव पिता नंदू राम यादव उम्र 26वर्ष ने गंडई थाना पहुंचकर 6 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले में रहने वाले सोनू निषाद जो अश्लील गाली गलौज देकर टंगिया के बेठ से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई.
थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया धारा 294 323 506 कायम कर विवेचना में लिया गया है, प्रार्थी के दिए बयान के आधार पर पता चला है की आरोपी शराब पीकर मोहल्ले में उधम मचा रहा था जिसमें प्रार्थी के द्वारा थाने के 112 पुलिस वाहन को बुलाया तभी उपस्थित स्टाफ द्वारा उक्त व्यक्ति को समझाइश दिया गया था.

पीड़ित ने अपने बयान पर बताया की 6 जून को सुबह 10:40 बजे अपने मोहल्ले के पानी टंकी चौक के पास प्रार्थी भूपेंद्र यादव अकेला बैठा था उसी समय सोनू निषाद आया और अश्लील गंदी गंदी गाली देकर तुम शिकायत करके पुलिस को बुलाते हो कहकर अपने हाथ में रखें टंगीया के बेठ से मारपीट किया और कहा कि फिर से शिकायत करोगे तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी दी गई जिससे प्रार्थी के दाहिने एवं बाए जांघ के पास एवं हाथ के पंजे पर चोट आया हुआ है, घटना को मोहल्ले के ही मनोज यादव ने देखा और छुड़ाया है.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
