सहकारिता विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ₹50,हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मध्य प्रदेश खबर डेस्क खबर 24×7 सागर // एमपी के सागर में सहकारिता विभाग के ज्वाइंट कमिश्रर को सागर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। वह सेल्समैन के पद की अनुशंसा करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने जांच शुरु कर दी है।
ताजा घटनाक्रम में, सागर में सहकारिता विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर शिवेंद्र देव पांडे को आज आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की टीम ने ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पांडे अपने ही कार्यालय में रिश्वत ले रहे थे, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।

सेल्समैन पद के लिए मांगी थी रिश्वत
छतरपुर के एक आवेदक ने EOW कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि ज्वाइंट डायरेक्टर शिवेंद्र देव पांडे ने उससे सेल्समैन के पद पर अनुशंसा करने के लिए ₹1 लाख की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद, रिश्वत की रकम ₹50,000 तय हुई थी।
EOW ने शिकायत की सत्यता की पुष्टि की और बुधवार को आवेदक को ₹50,000 के साथ ज्वाइंट डायरेक्टर के कार्यालय भेजा। जैसे ही शिवेंद्र देव पांडे ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, EOW की टीम ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें : इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में 21 जुलाई को एनईपी 2020 की त्रिस्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
ओडब्ल्यू के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि दिग्विजय सिंह उर्फ घनश्याम राजपूत ग्राम पनवारी घुवारा जिला छतरपुर ने सेल्समैन पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया था. जिसकी अनुशंसा संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव पांडे को करना है। इस संबंध में शिवेन्द्र देव पांडे से मुलाकात की। उन्होने अनुशंसा करने के एवज में 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। बाद में बात 50 हजार रुपए में पक्की हुई। इसके बाद पीडि़त ने ईओडब्ल्यू एसपी से शिकायत की।
शिकायतकर्ता आज 50 हजार रुपए लेकर आफिस पहुंचा और संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव को 50 हजार रुपए दिए। तभी ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई में ईओडब्ल्यू के डीएसपी उमा नवल आर्य, इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा, आदेश जैन, एसआई अंजली तिवारी, सोनल पांडेय, सूबेदार रोशनी सोनी, अतुल पंथी, प्रधान आरक्षक आसिफ अली, ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, रामसजीवन यादव, अफसर अली, आशीष मिश्रा, अंकित मिश्रा व आकाश दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।
