Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

खेत में हाथ भठ्ठी से बना रहा था महुआ शराब.. आरोपी आया पकड़ में..

खेत में हाथ भठ्ठी से बना रहा था महुआ शराब.. आरोपी आया पकड़ में..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // थाना साल्हेवारा पुलिस ने महुआ की कच्ची अवैध शराब बिक्री करने वाले को धर दबोचा है। आरोपी अपने खेत लारी मे अत्यधिक मात्रा मे महुआ शराब बना रहा था।

पुलिस एसडीओपी प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में 26 सितंबर को थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामनरेश के नेतृत्व में सप्ताहिक बाजार में पेट्रोलिंग पर साल्हेवारा की ओर रवाना हुआ था कि साल्हेवारा भाजीडोंगरी खार के पास आरोपी अपने खेत में हाथ भठ्ठी से बना महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा था।

खेत में हाथ भठ्ठी से बना रहा था महुआ शराब.. आरोपी आया पकड़ में..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आरोपी भगवानी मरकाम पिता अनुप मरकाम उम्र 65 साल निवासी वार्ड नं0 10 झांझनगर साल्हेवारा के कब्जे से एक 5-5 लीटर वाला प्लास्टिक जरिकेन मे 15 लीटर हाथ भठ्ठी से बना किमती करीबन 1800/- रूपये एवं शराब बिक्री रकम 180/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जिस पर थाना साल्हेवारा में अपराध की धारा 34 (2) (ब) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक रामनरेश यादव, आरक्षक रोमनाथ वर्मा, आरक्षक स्माईल खान, आरक्षक शैलेष यादव, आरक्षक प्रयज वर्मा, आरक्षक मनोज कुमार का विशेष योगदान रहा।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!