Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

लाखों रूपये की ठगी करने वाले पुजारी सेल्स का प्रोपराईटर गिरफ्तार..

लाखों रूपये की ठगी करने वाले पुजारी सेल्स का प्रोपराईटर गिरफ्तार..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // लाखों रूपये की ठगी करने वाले पुजारी सेल्स के प्रोपराईटर संजय जैन को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पवन तिवारी ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिलतरा स्थित एस.के.ए. ईस्पात प्रा.लिमि. में एच.आर. हेड के रूप में कार्य करता है तथा प्रार्थी की कंपनी का कार्य सार्थक टी.एम.टी सरिया की बिक्री करना है।

प्रार्थी की कंपनी से दमोह मध्यप्रदेश स्थित कंपनी पुजारी सेल्स द्वारा पूर्व में कई बार सरिया खरीदा गया है। मेसर्स पुजारी सेल्स के प्रोपराईटर संजय जैन द्वारा 11.जुलाई 2022 को  टी.एम.टी. सरिया 25 टन 310 किग्रा कीमती लगभग 16,17,645/- रूपये तथा पूर्व में सरिया कीमती 2,39,523/- रूपये को क्रय कर उसका भुगतान नही किया गया है।

study point kgh

यह भी पढ़ेमासूम से अश्लीलता कर छेड़छाड़ करने के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 5 साल की सजा

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

प्रार्थी की कंपनी द्वारा बार-बार बोले जाने पर संजय जैन द्वारा भुगतान हेतु कॉर्पोरेशन बैंक दमोह 02 चेक दिये गये थे किन्तु प्रार्थी द्वारा उन चैकों को भुगतान हेतु बैंक पर लगाने पर दोनों चैक अनादरित हो गये जिस पर प्रार्थी की कंपनी द्वारा पुनः संजय जैन से संपर्क कर भुगतान करने हेतु कहा गया किन्तु उसके द्वारा उक्त क्रय किये गये टी.एम.टी. सरिया का भुगतान नही किया जाकर प्रार्थी की कंपनी के साथ अमानत में खयातन कर ठगी किया गया है। जिस पर आरोपी संजय जैन के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 151/23 धारा 420, 409 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


यह भी पढ़ेअनाज लेकर किसान को 11 लाख रुपए का भुगतान नहीं..व्यापारी के खिलाफ जुर्म दर्ज


थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में मेसर्स पुजारी सेल्स के प्रोपराईटर आरोपी संजय जैन को दमोह मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।लाखों रूपये की ठगी करने वाले पुजारी सेल्स का प्रोपराईटर गिरफ्तार..

गिरफ्तार आरोपी- सजंय जैन पिता खुशालचंद जैन उम्र 43 साल निवासी मां गंज वार्ड क्र 02 स्टेशन रोड दमोह थाना सिटी कोतवाली जिला दमोह मध्यप्रदेश।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?