क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान। नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोपी को छुईखदान पुलिस ने दुर्ग जिले के बेलोदी गांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता ने 4 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से आरोपी की खोजबीन की जा रही थी। .
विज्ञापन..
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुर्ग के बेलोदी गांव से आरोपी चंद्रेश विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी झीकादाह को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में छुईखदान थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे, एएसआई मुरली सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक गनपत नायक, आराक्षक दिलीप निषाद, झमित ठाकुर का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।.
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"