Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

ट्रेन के अंदर सुसाइड : यात्री युवक मिल फांसी पर लटका..

ट्रेन के अंदर सुसाइड : यात्री युवक मिल फांसी पर लटका..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर// राजधानी के रेलवे स्टेशन में उस समय बड़ा हड़कंप मच गया जब एक ट्रेन मे युवक फांसी पर लटका मिला।

मिली खबर के मुताबिक स्टेशन के प्लेटफार्म-3 से रवाना होने वाली रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे के अंदर एक युवक फांसी पर लटका मिला। बताया जाता है की ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 2.30 को आती है और यहां से पुनः 6 बजे के बाद रवाना होती है। इस दौरान ट्रेन की सफाई के लिए जब कर्मचारी अंदर पहुंचा तो देखा कि वहां जनरल डिब्बे के अंदर एक युवक फांसी पर लटका हुआ था। 

Sachin patel study point

कर्मचारी ने तुरंत ही इसकी जानकारी आरपीएफ ( RPF ) को दी, जिसके बाद स्टेशन में हड़कंप मच गया और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद ट्रेन कोरबा के लिए रवाना की गई। आरपीएफ और जीआरपी अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि ये आत्महत्या है या हत्या।ट्रेन के अंदर सुसाइड : यात्री युवक मिल फांसी पर लटका..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत के अनुसार, कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रायपुर आने पर मेंटेनेंस के लिए दुर्ग यार्ड चली गई थी वहां से सवा दो बजे लौटी थी। यह ट्रेन शाम को रायपुर से 6 बजे कोरबा के लिए रवाना होती है, इसलिए ट्रेन का गेट शाम 5 बजे खुलता है। तब पता चला कि इंजन के पीछे तरफ वाले जनरल कोच के पंखे में गमछा से युवक फांसी पर लटका हुआ था। उसकी जेब में एक मोबाइल फोन जो पासवर्ड से लॉक मिला। एक पर्ची में तीन नंबर लिखे हैं, जिसमें दो 9 अंकों के और एक 10 अंक का। उस पर संपर्क करने पर मृतक के मामा से बात हुई। उन्होंने बताया कि 24 वर्षीय एस रोशन नन्हेत सुदर्शन नगर रामटेक नागपुर का रहने वाला है, वह प्राइवेट नौकरी करता था। तीन दिनों से उसके परिजन ढूंढ रहे थे। . 

Suicide inside the train: Young passenger found hanging… .



 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!