Breaking
Sat. Jan 25th, 2025
Illegal storage of paddy: 162 quintals of paddy seized from a retailer धान का अवैध भंडारण: फुटकर व्यापारी से 162 क्विंटल धान जब्त
खबर शेयर करें..

धान का अवैध भंडारण: फुटकर व्यापरी से 162 क्विंटल धान जब्त

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पारदर्शिता पूर्वक धान खरीदी सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंध व्यवस्था की गई है। इसके तहत ही कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम सतर्कता के साथ अवैध धान भंडारण और परिवहन पर लगातार नजर रख रही है। साथ ही अवैध परिवहन एवं मंडी अधिनियम की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। CGNEWS

विज्ञापन..

इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम द्वारा क्षमता से अधिक धान का भंडारण करने वाले पर जिले के ग्राम मुढ़ीपार निवासी फुटकर व्यापारी केजूराम साहू के यहां छापेमार कार्रवाई करते हुए 407 कट्टा धान की जब्ती बनायी गई है, जो वजन में 162.80 क्विंटल है। CGNEWS

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जानकारी कर मुताबिक सोमवार को जांच दल ने जिले के ग्राम मुढ़ीपार के फुटकर व्यापारी के यहां अपनी आमद दी। जहां व्यापारी द्वारा सेन समाज की भवन में क्षमता से 162.80 क्विंटल धान डंप पाया गया। जिसे मंडी अधिनियम के तहत जब्ती कर प्रकरण तैयार किया गया। Illegal storage of paddy: 162 quintals of paddy seized from a retailer धान का अवैध भंडारण: फुटकर व्यापारी से 162 क्विंटल धान जब्त

उल्लेखनीय है कि मंडी अधिनियम के तहत फुटकर व्यापारियों को 10 क्विंटल धान संग्रहण करने की पात्रता है। इससे अधिक मात्रा में धान संग्रहित करने पर न्यूनतम मंडी अधिनियम के तहत जब्ती की कार्रवाई की जाती है। CGNEWS

Illegal storage of paddy: 162 quintals of paddy seized from a retailer




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम