छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // जिला मुख्यालय रोड स्थित ठंडार चौरस्ता राजेश महिलाँगे के घर के सामने सड़क किनारे सायकल पकड़े बातचीत कर रहे रामसाय वर्मा पिता प्रभु राम वर्मा उम्र 55 वर्ष को जबरदस्त ठोकर मार दिए जिससे रामसहाय का मौके पर ही मौत हो गया। आनन फानन में घायल व्यक्ति को गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने रामसाय वर्मा को मृत घोषित किया।
यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष चंदेल का कांग्रेस ने फूंका पुतला..इस्तीफे की मांग कर लगाए नारे |
कार में सवार लोग राजनांदगांव से कवर्धा जा रहे थे
बताया जाता है की घटना दोपहर 12:30 बजे की है जहां कार क्रमाक सी जी 08 ए एस 2785 में सवार होकर फैमली सहित जा रहे थे तभी ठंडार चोरस्ता के पास घटना हुई, गंडई पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कस्टडी में लिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 304 ए कायम किया है। इधर लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद लाश को परिजनों को सौप दिया है। Accident
ग्रामीणों ने बताया की मृतक मजदूरी का काम करता था वह खेत में पानी चला रहा था खाना खाने के लिए घर गया था वापसी में खेत जा रहा था तभी अपने किसी साथी के साथ सायकल खड़ा कर बातचीत कर रहा था। मृतक के कोई बाल बच्चे नहीं है वह अपने पत्नी सहित अपने भाई के बच्चे को अपने साथ रखा है। इधर घटना सुनकर मृतक के पत्नी सहित बच्चे का रोरोकर बुरा हाल है।. Accident