Breaking
Tue. Oct 28th, 2025

साल भर से नाबालिक को भगा बनाता रहा सम्बन्ध..दिया था शादी का झांसा

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// एक वर्ष से अपहृत नाबालिक बालिका को पुलिस ने अपहरणकर्ता के कब्जे से बरामद कर आरोपी को रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। 

मिली जानकारी अनुसार 5 जून 2022 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक नातिन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है जिसके रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।  जहाँ थाना गंडई द्वारा 28 मार्च को अपहरणकर्ता आरोपी जलेश्वर साहू के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया।

दिया शादी का प्रलोभन और बनाता रहा शारीरिक सम्बन्ध 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पूछताछ पर अपहृत बालिका के साथ आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपहरण कर हैदराबाद ले जाकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाये जाने स्वीकार किया। पुलिस ने प्रकरण में धारा 366(क), 376(2)(छ) भादस 4, 6 पाक्सों एक्ट जोडा एवं आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवही में उप निरी प्रियंका पैकरा, सउनि मयाराम नेताम, आरक्षक भूपेन्द्र कौशिक, नरेश ठाकुर, मनोज बंजारे ईश्वर मरकाम, लकेश्वर पटेल एवं म.आर. शिखा निर्मलकर एवम सायबर सेल खैरागढ़ का सराहनीय भूमिका रहा।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad