Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

पुलिस के गिरफ्त में अवैध शराब व सट्टा-पट्टी के चार आरोपी

पुलिस के गिरफ्त में अवैध शराब व सट्टा-पट्टी के चार आरोपी
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 ठेलकाडीह// थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो आरोपियों के साथ ही सट्टा-पट्टी लिखने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन..

जानकारी अनुसार थाना प्रभारी ठेलकाडीह डीराम वर्मा उपनिरीक्षक के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बिक्री के लिये ग्राहक तलाशने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें आरोपी राजकुमार महिलांगे बासूला के कब्जे से 3 बोतल गोवा स्पेशल कीमत 1200 एवं बिक्री 300 रू. तथा हरि वर्मा निवासी महरूमखुर्द के कब्जे से 2 बोतल गोवा स्पेशल शराब कीमत 800 रूपये एवं 4 जीप्सी फाईन व्हीस्की शराब कीमत 480 रूपये तथा शराब बिक्री रकम 250 रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और आबकारी एक्ट के तहत उन पर कार्यवाही की गई.पुलिस के गिरफ्त में अवैध शराब व सट्टा-पट्टी के चार आरोपी

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसी तरह क्षेत्र में सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपी राजेश जांगड़े निवासी पचपेड़ी के कब्जे से नगदी रकम 5800 रूपये, एक नग सट्टा-पट्टी व एक नग डाट पेन तथा कादीर खान निवासी धरमपुरा राजनांदगांव के कब्जे से एक नग सट्टा-पट्टी, एक नग डॉट पेन, एक मोबाईल फोन व कैलकुलेटर तथा नगदी रकम 5600 रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

कब्जा पुलिस लिया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और दोनों आरोपियों को 116 (3) जाफौ के तहत न्यायालय में पेश किया गया. उक्त कार्यवाही में सउनि हिम्मत यादव, सरस्वती नेताम, प्रआर शेखर नायक, आरक्षक संतोष पाटले, सुरेन्द्र यादव एवं खैरागढ़ सायबर सेल टीम सउनि टैलेश सिंह, आरक्षक त्रिभुवन यदु, चन्द्रविजय सिंह व शिशुपाल की सराहनीय भूमिका रही.


रिपोर्ट : जितेन्द्र यादव ,खैरागढ़
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9406239205

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!