छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// राजनांदगांव जिला मुख्यालय रोड स्थित बिजली ऑफिस के आगे एक बड़े वाहन दुर्घटना के शिकार हो गए।
ज्ञात हो की गाड़ी क्रमांक यू पी 78 एफ एन 2979 के चालक जश्वन यादव पिता नान्हे सिंह उम्र 30 वर्ष ने राजनांदगांव से मछलीदाना भरकर गुरुवार शुक्रवार मध्य रात्रि लगभग 2:00 बजे लखनऊ के लिए निकला था।

इसी बीच वह लगभग 4.30 बजे गंडई पहुंचने ही वाला था कि अचानक झपकी आई और गाड़ी के पीछे से कटिंग के दौरान विद्युत पोल को मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसको मामूली चोटे भी आई है।
रास्ते में जा रहे किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस की 112 गाड़ी को फोन लगाया जिसमें मौके पर पुलिस की 112 टीम पहुंची और चालक को गंडई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।
जहां प्राथमिक उपचार कर उसे छुट्टी दे दी गई, इधर पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत सप्लाई शुक्रवार सुबह 6 बजे तक बंद रही।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
