Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

मोटर सायकल के शातिर चोरों को किया गिरफ्तार..चार मोटर सायकल किया बरामद

मोटर सायकल के शातिर चोरों को किया गिरफ्तार..चार मोटर सायकल किया बरामद
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई//  पुलिस ने मोटर सायकल के शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चार मोटर सायकल बरामद किया। जिसके बाद गिरफ्तार आरोपीगण को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। मोटर सायकल के शातिर चोरों को किया गिरफ्तार..चार मोटर सायकल किया बरामद

 पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना गंडई के निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में आरोपियों के पता तलाश कई करते हुए मुखबीर की सूचना पर आरोपी अनिल उर्फ पप्पू टंडन पिता जीवन टंडन उम्र 28 साल निवासी पेण्डरीकला थाना खैरागढ़ और प्रवीण उर्फ दादू महेश्वरी उम्र 22 साल निवासी नरोधी थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम के रहने वाले से गंडई- छुईखदान और महाराष्ट्र के अनेक जगहों में चोरी किये गये मोटर सायकलों को जो अलग अलग जगहों पर छिपाकर महाराष्ट्र भाग गये थे गिरफ्तार कर लाया गया। उपरोक्त दोनों आरोपियो को न्यायालय पेश किया जहा से जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन..

      उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मयाराम नेताम, प्र0आरक्षक आशुतोष सिंह, आरक्षक शिशुपाल साहू का सराहनीय योगदान रहा ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें