Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

तेंदूपत्ता की मजदूरी और ट्रक भाड़ा का 30 लाख लेकर फरार हो गया मैनेजर

kotwali thana rajnandgaon
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// जिले में तेंदूपत्ता खरीदी करने वाले तेलंगाना के एक व्यापारी का उसके मैनेजर द्वारा 30 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। ठेकेदार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस आरोपी मैनेजर के खिलाफ धारा 406 अमानत में खयानत के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

विज्ञापन..

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता व्यवसायी वेंकट राम रेड्डी पिता सीएच नारायण रेड्डी निवासी बागम्बर पेठ हैदराबाद (तेलंगाना) ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह राजनांदगांव जिले में तेंदूपत्ता की खरीदी करता है।. उनका तुलसी टावर एफसीआई रोड, राजनांदगांव में तेंदूपत्ता का गोदाम है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसे भी पढ़ें: कोचिंग छात्रों को सुसाइड से रोकने के प्रति हाईकोर्ट गंभीर..कैसे रोकें कोचिंग विद्यार्थियों की आत्महत्याएं..मांगे सुझाव

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

kotwali thana rajnandgaon

संग्रहण देखने गए थे बीजापुर

गोदाम का देखरेख करने उसने सल्ला विजय रेड्डी (व्यंकटेश) पिता सल्ला महेश रेड्डी निवासी मंडामररी, जिला मंचरियाल (तेलंगाना) को मैनेजर बना कर रखा था। मैनेजर सल्ला विजय रेड्डी को व्यापारी वेंकटराम रेड्डी द्वारा तेंदूपत्ता सीजन होने से स्टॉफ लेबर एवं ट्रक भाड़ा में लेनदेन करने 23 मई को मैनेजर सल्ला विनय रेड्डी को 30 लाख रूपए दिया गया था।. इस दौरान व्यवसायी तेंदूपत्ता संग्रहण का काम देखने बीजापुर (बस्तर) चला गया। 26 मई को वह वापस राजनांदगांव आया तो मैनेजर सल्ला विजय रेड्डी 30 लाख रूपए लेकर भाग गया था। मैनेजर सल्ला विजय रेड्डी के खिलाफ धारा 406 अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।


pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!