क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// जिले में तेंदूपत्ता खरीदी करने वाले तेलंगाना के एक व्यापारी का उसके मैनेजर द्वारा 30 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। ठेकेदार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस आरोपी मैनेजर के खिलाफ धारा 406 अमानत में खयानत के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता व्यवसायी वेंकट राम रेड्डी पिता सीएच नारायण रेड्डी निवासी बागम्बर पेठ हैदराबाद (तेलंगाना) ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह राजनांदगांव जिले में तेंदूपत्ता की खरीदी करता है।. उनका तुलसी टावर एफसीआई रोड, राजनांदगांव में तेंदूपत्ता का गोदाम है।
संग्रहण देखने गए थे बीजापुर
गोदाम का देखरेख करने उसने सल्ला विजय रेड्डी (व्यंकटेश) पिता सल्ला महेश रेड्डी निवासी मंडामररी, जिला मंचरियाल (तेलंगाना) को मैनेजर बना कर रखा था। मैनेजर सल्ला विजय रेड्डी को व्यापारी वेंकटराम रेड्डी द्वारा तेंदूपत्ता सीजन होने से स्टॉफ लेबर एवं ट्रक भाड़ा में लेन–देन करने 23 मई को मैनेजर सल्ला विनय रेड्डी को 30 लाख रूपए दिया गया था।. इस दौरान व्यवसायी तेंदूपत्ता संग्रहण का काम देखने बीजापुर (बस्तर) चला गया। 26 मई को वह वापस राजनांदगांव आया तो मैनेजर सल्ला विजय रेड्डी 30 लाख रूपए लेकर भाग गया था। मैनेजर सल्ला विजय रेड्डी के खिलाफ धारा 406 अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।