Breaking
Sun. Nov 16th, 2025

25 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार..

25 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार..
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // गातापार जंगल में महुआ शराब बेचने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी नेहा पाण्डेय व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया, महिला उप निरीक्षक प्रियंका पैकरा, बिलकिश खान व उपनिरीक्षक सतीश पुरिया के द्वारा 3 जनवरी को संयुक्त रूप से महिला व पुरूष बल की टीम तैयार कर अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई. मुखबीर की सूचना पर ग्राम गातापार जंगल निवासी योगिता देवांगन द्वारा अपने घर में अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब छुपाकर बिक्री करने की नियत से रखी गई थी. crime,  KHAIRAGARH,

महिला बल की उपस्थिति में योगिता के घर रेड कार्यवाही की गई जहां आरोपी महिला के घर 30 लीटर वाले प्लास्टिक जरिकेन में 25 लीटर कच्ची महुआ बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 3750 रूपये को जप्त कर आरोपी महिला के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया एवं मामला अजामनतीय होने के कारण अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष आरोपी को पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया. उक्त कार्यवाही में प्रआर सुरेश खुटे, आरक्षक नरेन्द्र ठाकुर, प्रेमसागर बांधव, हेमन्त साहू, जय यादव, महिला आरक्षक धनेश ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा. crime, KHAIRAGARH,

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad