व्यापार खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // अमूल ने अमूल दूध के कीमत बढ़ा दी है अमूल पाउच दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसके लिए दूध बनाने वाली कम्पनी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने अपना रेट लिस्ट जारी कर दिया है. Amul milk
आम बजट घोषित होते ही आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है। अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी (Amul Milk Price) के बाद अब बाकी कंपनियों के भी दूध के दाम बढ़ाने की संभावना बढ़ गई है। अमूल ने शुक्रवार की सुबह-सुबह आम आदमी को झटका दिया है। अमूल की ओर से जो नई लिस्ट जारी की गई है उसमें अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 27 रुपये, अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपये, अमूल ताजा 2 लीटर की कीमत 108 रुपये अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत 324 रुपये, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 33 रुपये, अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई है। वहीं अमूल काऊ मिल्क 500 एमएल की कीमत अब 28 रुपये, अमूल काऊ मिल्क एक लीटर की कीमत अब 56 रुपये हो गई है। अमूल ए2 बफेलो मिल्क 500 एमएल की कीमत 35 रुपये और एमूल ए2 बफेलो मिल्क 1 लीटर की कीमत 70 रुपये हो गई है। Amul milk

बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड अमूल ब्रैंड नेम के साथ अपने डेयरी प्रोडक्ट्स बेचता है। लोकप्रिय मिल्क ब्रैंड अमूल और मदर डेयरी ने इससे पहले पिछले साल यानी 2022 को अगस्त में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए कीमतों में यह इजाफा किया गया था। Amul milk
सांसद ने कही ये बात ..
वही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अमूल दूध के बढ़ी कीमतों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है. सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा की
“अगर अमूल दूध के दाम में इज़ाफा होगा तो सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। हो सकता है मोदी जी और अमित शाह जी दूध नहीं पीते होंगे लेकिन देश के बच्चों के लिए तो दूध पीना ज़रूरी है। दूध के दाम को बढ़ाते हुए सरकार ने अपनी नियत साफ कर दी है.”
दूध महंगा होने के बाद अब इतनी हुईं कीमतें
प्रोडक्ट | कीमत |
अमूल ताजा 500 एमएल | 27 |
अमूल ताजा 1लीटर | 54 |
अमूल ताजा 2 लीटर | 108 |
अमूल ताजा 6 लीटर | 324 |
अमूल ताजा 180एमएल | 10 |
अमूल गोल्ड 500 एमएल | 33 |
अमूल गोल्ड 1लीटर | 66 |
अमूल गोल्ड 6 लीटर | 396 |
अमूल काऊ मिल्क 500एमएल | 28 |
अमूल काऊ मिल्क 1 लीटर | 56 |
अमूल ए2 बफेलो मिल्क 500एमएल | 35 |
अमूल ए2 बफेलो मिल्क 1लीटर | 70 |
अमूल ए2 बफेलो मिल्क 6 लीटर | 420 |
अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है: गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड pic.twitter.com/Bha3Da6NYW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2023
अगर अमूल दूध के दाम में इज़ाफा होगा तो सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। हो सकता है मोदी जी और अमित शाह जी दूध नहीं पीते होंगे लेकिन देश के बच्चों के लिए तो दूध पीना ज़रूरी है। दूध के दाम को बढ़ाते हुए सरकार ने अपनी नियत साफ कर दी है: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, दिल्ली pic.twitter.com/KFdrGSn1Lo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2023
