Breaking
Fri. Apr 4th, 2025

अमूल दूध की बढ़ी कीमत..जारी किया रेट लिस्ट..उधर सांसद ने कही ये बात..

Amul milk
खबर शेयर करें..

व्यापार खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // अमूल ने अमूल दूध के कीमत बढ़ा दी है अमूल पाउच दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसके लिए दूध बनाने वाली कम्पनी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने अपना रेट लिस्ट जारी कर दिया है. Amul milk

आम बजट घोषित होते ही आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है। अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी (Amul Milk Price) के बाद अब बाकी कंपनियों के भी दूध के दाम बढ़ाने की संभावना बढ़ गई है। अमूल ने शुक्रवार की सुबह-सुबह आम आदमी को झटका दिया है। अमूल की ओर से जो नई लिस्ट जारी की गई है उसमें अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 27 रुपये, अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपये, अमूल ताजा 2 लीटर की कीमत 108 रुपये अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत 324 रुपये, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 33 रुपये, अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई है। वहीं अमूल काऊ मिल्क 500 एमएल की कीमत अब 28 रुपये, अमूल काऊ मिल्क एक लीटर की कीमत अब 56 रुपये हो गई है। अमूल ए2 बफेलो मिल्क 500 एमएल की कीमत 35 रुपये और एमूल ए2 बफेलो मिल्क 1 लीटर की कीमत 70 रुपये हो गई है। Amul milk

study point kgh

बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड अमूल ब्रैंड नेम के साथ अपने डेयरी प्रोडक्ट्स बेचता है। लोकप्रिय मिल्क ब्रैंड अमूल और मदर डेयरी ने इससे पहले पिछले साल यानी 2022 को अगस्त में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए कीमतों में यह इजाफा किया गया था। Amul milk

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सांसद ने कही ये बात ..

वही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अमूल दूध के बढ़ी कीमतों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है. सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा की

“अगर अमूल दूध के दाम में इज़ाफा होगा तो सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। हो सकता है मोदी जी और अमित शाह जी दूध नहीं पीते होंगे लेकिन देश के बच्चों के लिए तो दूध पीना ज़रूरी है। दूध के दाम को बढ़ाते हुए सरकार ने अपनी नियत साफ कर दी है.” 

              दूध महंगा होने के बाद अब इतनी हुईं कीमतें            

प्रोडक्ट कीमत
अमूल ताजा 500 एमएल 27
अमूल ताजा 1लीटर 54
अमूल ताजा 2 लीटर 108
अमूल ताजा 6 लीटर 324
अमूल ताजा 180एमएल 10
अमूल गोल्ड 500 एमएल 33
अमूल गोल्ड 1लीटर 66
अमूल गोल्ड 6 लीटर 396
अमूल काऊ मिल्क 500एमएल 28
अमूल काऊ मिल्क 1 लीटर 56
अमूल ए2 बफेलो मिल्क 500एमएल 35
अमूल ए2 बफेलो मिल्क 1लीटर 70
अमूल ए2 बफेलो मिल्क 6 लीटर 420

 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?