ट्रेन के नीचे छिपकर युवक ने किया 250 KM का सफर..देख दंग रह गए रेल कर्मी..
मध्यप्रदेश खबर डेस्क खबर 24×7 जबलपुर। आपने अभी तक ट्रेन के ऊपर बैठकर, दरवाजे में लटक-कर और बिना टिकट होने पर शौचालय में छिपकर यात्रा के मामले देखे होंगे। लेकिन जबलपुर मे गुरुवार को एक अजीब रेल की यात्रा दिखा जिसे देख रेल कर्मी भी दंग रह गए।
दरअसल रेल कर्मी जान हथेली पर ले ट्रेन के नीचे छिपकर यात्रा करते हुए एक युवक को पकड़ा। युवक को जबलपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने बोगी ने नीचे व्हील के पास छिपा हुआ देखा और उसे बाहर निकाला। Railway
टेन के नीचे बैठ 250 किमी की यात्रा की..
रेल टिकट क्रय करने के रुपये नहीं होने पर वह ट्रेन के नीचे पहिए के पास बैठा और लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा किया। पुणे-दानापुर ट्रेन के एस-फोर कोच के नीचे पहिए के पास बैठकर इटारसी से जबलपुर पहुंच गया।
जबलपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर रेल कर्मियों की दृष्टि डिब्बे के नीचे पहिए के पास छिपकर बैठे यात्री पर पड़ी, तुरंत ट्रेन को रुकवाया गया, उसे बाहर निकला गया। यह तो गनीमत रही कि वह किसी अनहोनी का शिकार नहीं हुआ।
ऐसे कर्मियों के नजर में आया
पुणे-दानापुर (12149) सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आने पर जबलपुर स्टेशन के आउटर पर कैरिज एंड वैगन विभाग (एसीएंडडब्ल्यू) के रेल कर्मी रोलिंग परीक्षण कर रहे थे इसी दौरान रेल कर्मी पहियों को देख रहे थे तभी उन्हें ट्रेन के एस-4 कोच के नीचे पहिए के पास एक व्यक्ति छुपे दिखा।
बताया गया की पहिए के पास ट्राली जैसी जगह पर युवक छिप कर बैठा हुआ था। यह देखते ही रेल कर्मियों ने तुरंत वायरलेस से सूचना प्रसारित की। चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दिया। उसके बाद कोच के नीचे छिपकर यात्रा कर रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया। Railway
ट्रेन रुकने के बाद भी नहीं आ रहा था बाहर..
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन के रुकने के बाद भी यात्री बाहर नहीं निकल रहा था। जब रेल कर्मियों ने सख्त चेतावनी जारी की उसके बाद बड़ी मुश्किल से वह बाहर निकला।
जबलपुर स्टेशन पर दानापुर एक्सप्रेस आकर रुकी, रेलवे कर्मियों ने मेंटीनेंस के दौरान युवक को ट्रेन के नीचे छिपा हुआ देखा। रेलवे प्रशासन ने उसे तुरंत बाहर निकाला। टिकट न होने के कारण युवक जान जोखिम में डालकर ट्रेन की बोगी के नीचे छिपकर सफर कर रहा था, इससे उसकी जान भी जा सकती थी।
The young man travelled 250 kms by hiding under the train. Railway workers were stunned to see him. . source