West Bengal Panchayat Election : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का मतदान भारी हिंसा के बीच जारी है। पूरे राज्य भर से जगह-जगह हिंसा, आगजनी, पथराव की खबरें आ रही हैं। राज्य में शनिवार सुबह सात बजे पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद से भारी हिंसा जारी है। अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। बैलेट पेपर की लूट और आगजनी की खबरे सामने आ रही है। पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग बीच बंगाल में बेलगाम गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। मरने वालों में पांच टीएमसी और एक-एक भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं। उनके अलावा हिंसा में निर्दलीय पार्टी के समर्थकों की भी मौत हुई है।
राज्य में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती के बावजूद जमकर हिंसा हो रही है। पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम ब्लॉक 1 के रेजिडेंट्स ने TMC पर बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाते हुए इलेक्शन का बॉयकॉट किया। सके बावजूद मतदान शुरू होने के साथ ही हिंसा का तांडव शुरू हो गया है। विभिन्न मतदान केंद्रों पर मारपीट, हिंसा और आगजनी की खबर आ रही है। तृणमूल कांग्रेस पर बूथ लूटने के आरोप लग रहे हैं। कल रात से लेकर अब तक राज्य में कई जगहों पर हुई हिंसा में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है। West Bengal Panchayat Election

#WATCH पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान कूच बिहार ज़िले में दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी। pic.twitter.com/LGuaHIiZBS
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
मुर्शिदाबाद और कूचबिहार में सबसे ज्यादा हिंसा हुई। कई जगहों से फायरिंग, आगजनी, टकराव और बूथ कैप्चरिंग की खबर भी सामने आई। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई। गोली लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती है। West Bengal Panchayat Election
West Bengal | A 52-year-old TMC worker, Sateshuddin Sheikh killed in Khargram of Murshidabad. His body has been brought to a hospital for postmortem.
A Congress worker, Phoolchand was killed during the nomination process for Panchayat election here in Khargram and Governor CV… pic.twitter.com/x31KXr1GVA
— ANI (@ANI) July 8, 2023
टीएमसी और आईएसएफ वर्कर्स में झड़प
