Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

अकरजन की बेटी हेमलता को खो-खो में मिला 51 हजार का पुरस्कार

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खो-खो की नेशनल खिलाड़ी कु. हेमलता निषाद बहुत ही कम उम्र में खेल के क्षेत्र में ऊँची उड़ान लगाई गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हेमलता को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं 51 हजार रू. का चेक जगदलपुर में आयोजित पंख खेल पुरस्कार में प्रदान किया ।

जिले में खो-खो को बढ़ावा देने उत्कृष्ट खेल मैदान तैयार करें: कलेक्टर

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने हेमलता को उसकी उपलब्धि पर जिलाबकार्यालय खैरगढ़ में आमंत्रित करके सम्मानित किया और इस अवसर पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, नोडल जिला खेल अधिकारी और खो-खो कोच कन्हैय्या पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि- जिले में खो-खो को बढ़ावा देने उत्कृष्ट खेल मैदान तैयार करें। ताकि और भी प्रतिभावान खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल तक जा सकें। कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम अकरजन तहसील खैरागढ़ की हेमलता निषाद की खेल प्रतिभा को राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने जगदलपुर में होने वाले प्रतियोगिता के लिए जिला से खिलाड़ी चयन कर भेज गया था। पंख खेल पुरूस्कार जगदलपुर में आयोजित प्रतियोंगिता में हेमलता को कास्य पदक प्राप्त हुआ।

विज्ञापन..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

हेमलता का खो-खो में रहा है चैम्पियन प्रदर्शन

कहते है कि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, इस लोकोकत्ति को इसने यथार्थ करके दिखाया है। हेमलता नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तहसील खैरागढ़ के एक छोटे से गांव अकरजन की के विश्वनाथ निषाद और श्रीमती कुंदन निषाद की सुपुत्री है। वह खो-खो खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 13 नेशनल ओपन स्कूल भाग लिया है। नेशनल स्तर पर टीम को 1 गोल्ड पुरूस्कार, 1 सिल्वर पुरूस्कार प्राप्त हुआ। आल इण्डिया खो-खो चैम्पियनशीप में 1 बार प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त हुआ और यूनिवर्सल सीटी चैम्पियनशीप के लिए -2 बार इनका चयन हुआ और कास्य पदक प्राप्त हुआ।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें