ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और द. अफ्रीकी टीम को 189 रनों पर ही समेट डाला। कैमरोन ग्रीन ने पांच विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क ने दो, जबकि स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट लिया। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में एक विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 32 जबकि मार्नस लाबुशेन पांच रन बनाकर नॉटआउट लौटे। Australia vs South Africa, Boxing Day
दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर काइल वेरेने और मार्को यैनसेन ने पचासा ठोके, इन दोनों की पारियों के दम पर ही दक्षिण अफ्रीका 150 का आंकड़ा पार कर पाया। दक्षिण अफ्रीकी की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही और 67 रनों तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। कप्तान डीन एल्गर और सेरेल एरवी ने मिलकर पारी का आगाज किया। एरवी 18 रन बनाकर आउट हुए। थियोनिस डि ब्रुएन ने 12 रनों का योगदान दिया और आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे, इसके बाद कप्तान एल्गर आउट हो गए। टेम्बा बवुमा एक और खाया जोंडो पांच रन बनाकर आउट हुए। Australia vs South Africa , Boxing Day

ऐसा लग रहा था कि पहले टेस्ट की तरह दक्षिण अफ्रीकी टीम फिर 100 रनों के अंदर सिमट जाएगी, लेकिन वेरेने और यैनसेन ने मिलकर पारी को संभाला। इन दोनों के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ कर नहीं पाए और पूरी टीम 189 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 11 गेंद पर महज एक रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट कगीसो रबाडा के खाते में गया। #Australia Vs South Africa #Aus Vs SA #Cameron Green #Boxing Day

