Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

श्रेयस-अश्विन ने हाथ से फिसलते टेस्ट में भारत को दिलाई जीत

खबर शेयर करें..

खेल खबर डेस्क खबर 24×7 मीरपुर। श्रेयस अय्यर,रविचंद्रन अश्विन के मध्य आठवें विकेट के लिये हुई 71 रनों की अविभाजित साझेदारी की बदौलत भारत ने हाथ से फिसल रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से पराजित कर टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली।भारत की तरफ से अश्विन ने 62 गेंद पर 42 जबकि अय्यर ने 46 गेंद पर 29 रन की नाबाद पारी खेली।

भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की 71 रन की साझेदारी के दम पर बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से अश्विन ने 62 गेंद पर 42 जबकि अय्यर ने 46 गेंद पर 29 रन की नाबाद पारी खेली।

Sachin patel study point

दोनों ने उस वक्त यह साझेदारी की जब 74 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी टीम, बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रही थी। बांग्लादेश की तरफ से दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने 5 जबकि शाकिब ने 2 विकेट हासिल किया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है और उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब भी बरकरार है।

इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे, लेकिन चौथे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया ने एक के बाद एक लगातार अंतराल पर 3 विकेट खो दिए, लेकिन 8वें विकेट के लिए अश्विन और अय्यर ने 71 रन जोड़कर टीम इंडिया को यह यादगार जीत दिला दी।इससे पहले तीसरे दिन, बांग्लादेश 70.2 ओवर में 231 रन पर ऑल आउट हो गया और भारत के समाने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य रखा।

भारत के लिए इस मैच में जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने 8वें विकेट के लिए शानदार 71 रन जोड़े और टीम इंडिया को यादगार जीत दिला दी। हालांकि, जीत के लिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत खराब रही।

केएल राहुल 2 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने। इसके बाद मेहदी हसन ने भारत को दूसरा झटका दिया। गिल 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा को मेहदी हसन ने अपना दूसरा शिकार बनाया। मेहदी ने पुजारा को 6 रन के निजी स्कोर पर स्टम्पिंग आउट करवा दिया। विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया। वह 1 रन बनाकर मेहदी का तीसरा शिकार बने। टीम इंडिया ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन अश्विन और अय्यर ने टीम इंडिया की वापसी करा दी।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!