मैच के तीसरे दिन इंग्लिश टीम ने 1 विकेट पर बनाए 50 रन, भारत से मिले लक्ष्य से 324 रन थी पीछे
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला जा रहा मुकाबला बेहद रोमांचक हो चला. भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में 396 रन पर ऑलआउट हुई. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य है और अभी दो दिन का खेल बाकी है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त इंग्लिश टीम ने 1 विकेट पर 50 रन बनाए थे और भारत से मिले लक्ष्य से 324 रन पीछे थी. पहली पारी में विकटों की झड़ी लगाने वाले मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर टीम इंडिया की उम्मीद टिकी है. वहीं आकाशदीप भी बर्मिंघम वाला जादू चलाना चाहेंगे.
ओवल टेस्ट का नतीजा किसके हक में जाएगा ये कहना अभी बहुत मुश्किल है. तीन दिन के खेल में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को ही पिच से मदद मिली है. पहली पारी में भारतीय टीम 224 रन पर सिमट गई तो इंग्लैंड भी 247 रन ही बना पाया. दूसरी पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल के शतक के साथ आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की फिफ्टी के दम पर 396 रन बनाए. अब इंग्लैंड दूसरी पारी में क्या भारत के दिए 374 रन के लक्ष्य को हासिल कर पाएगा ये देखना होगा.
————————————
चौथे दिन क्या होगी रणनीति
भारतीय टीम आज मैच के चौथे दिन पहले सेशन में गेंदबाजों को मिलने वाली मदद का फायदा उठाना चाहेगी. कप्तान शुभमन गिल आकाशदीप और मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं जबकि चेंज बॉलर के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा असरदार साबित हो सकते हैं. मैच में अगर शुरुआती विकेट नहीं मिले तो भारत के लिए मुश्किल बढ़ेगी.
इंग्लैंड का इरादा भारतीय टीम को पहले सेशन में विकेट ना देने का होगा. जैक क्रॉली की गलती बाकी बल्लेबाज नहीं दोहराना चाहेंगे. इस सीरीज के पहले ही मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 371 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी. उस मैच से टीम प्रेरणा लेकर उतरेगी क्योंकि यहां उनके पास दो दिन का वक्त हाथ में है.
———————————
पहले दिन दिन के खेल में क्या हुआ
भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड के स्टैंड इन कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले दिन के खेल में भारत ने 6 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए और दूसरे दिन 224 पर पूरी टीम सिमट गई. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम 247 रन पर ऑलआउट हुई. दोनों पहली पारी में 4-4 विकेट झटके. दूसरी पारी में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सेंचुरी ठोकी जबकि आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने हाफ सेंचुरी लगाई. 396 रन पर ऑलआउट होकर इंग्लैंड के सामने भारत ने 374 रन का लक्ष्य रखा.
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें
