Team India WTC Final Scenario: टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में पहुंचने की उम्मीदें लड़खड़ा रही हैं। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही हैं। इस मैच में रोहित बीग्रेड को जीत दर्ज करना मुश्किल लग रहा है।
भारत को यदि इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है, तो फिर फाइनल का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा। अभी भी सिडनी में एक मुकाबला खेलनार बाकी है। ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में 55.88% के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई। इससे पहले तक भारत का प्रतिशत 57.29 था।
फिलहाल अंक तालिका में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका (63.33%) और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (58.89%) मौजूद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्वाइंट्स टेबल में अभी 8 अंकों का फैसला है, जो दो ड्रॉ टेस्ट के बराबर है।
टीम इंडिया के पास अभी मेलबर्न के बाद सिडनी टेस्ट बाकी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबले खेलने हैं। यदि मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होता है, तो सिडनी में खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण हो जाएगा।
The WTC points table will look like this if the BGT ends in a draw (1-1) and SL defeats AUS 2-0.
In short,, India needs to win the series to qualify pic.twitter.com/9HhNqJaTTG
— Rahul Patil (@BottomHandSix) December 28, 2024
. source Will Team India reach the WTC Final if they lose or draw the Melbourne Test?