Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

अल्लू अर्जुन से तुलना अमिताभ को नहीं आई रास

अल्लू अर्जुन से तुलना अमिताभ को नहीं आई रास
खबर शेयर करें..

मनोरंजन खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन ( Amitabh bachchan) ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (KBC 16) के हालिया एपिसोड में अपने एक बयान से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। दिग्गज अभिनेता ने कहा कि वह ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के प्रशंसक हैं। 

उन्होंने साउथ स्टार और उनके काम की सराहना भी की। हालांकि, जब शो की एक प्रतियोगी ने उनके स्वैग की तुलना अल्लू अर्जुन से की तो वह उन्हें रास नहीं आई। अमिताभ बच्चन ने तुरंत उनकी तुलना साउथ स्टार से न करने को कहा।

विज्ञापन..

इस बातचीत की शुरुआत तब हुई जब एक प्रतियोगी ने कहा कि वह अमिताभ बच्चन और अल्लू अर्जुन की बड़ी प्रशंसक हैं। इसके बाद अमिताभ ने प्रतियोगी से अल्लू अर्जुन के प्रति उनके लगाव के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने कहा, ‘सर, मैं अल्लू अर्जुन और आप दोनों की प्रशंसक हूं।’

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अमिताभ ने कहा, ‘अल्लू अर्जुन एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली कलाकार हैं और उन्हें जो पहचान मिली है, वह इसके योग्य है। मैं भी. उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।’

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के होस्ट ने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘हाल ही में उनकी फिल्म (पुष्पा 2: द रूल) रिलीज हुई है और अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो आपको इसे देखना चाहिए। लेकिन मेरी तुलना उनसे मत करिए।’ प्रशंसक ने आगे कहा, ‘जब आप कॉमेडी सीन करते हैं तो आप दोनों अपना कॉलर काटते हैं और आंखें झपकाते हैं। अल्लू अर्जुन से तुलना अमिताभ को नहीं आई रास

आप दोनों के बीच एक और समानता है-आप दोनों की आवाज में एक ताकत है। आपसे मिलकर मेरा सपना पूरा हो गया। अब मुझे बस अल्लू अर्जुन से मिलना है।’

Amitabh did not like the comparison with Allu Arjun




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..