छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// नेशनल हाइवे में फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार मालवाहक खड़े ट्रक से जा टकराया। जिससे मालवाहक के केबिन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और फंसकर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 8 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक मालवाहक नागपुर से रायपुर की दिशा में जा रहा था। अभी वाहन एसपी कार्यालय के सामने फ्लाईओवर में पहुंचा था, तभी वह सामने खड़े ट्रक में जा घुसा। मालवाहक की रफ्तार इतनी तेज थी कि भिड़ंत में उसके केबिन का हिस्सा पूरी तरह ट्रक से चिपककर क्षतिग्रस्त हो गया। मालवाहक का चालक 34 वर्षीय रंजीत नान्हे बीच में फंस गया।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे ड्राइवर रंजीत को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर हाइवे पर बेतरतीब खड़े हो रहे वाहनों से हादसे बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी मनमानी को रोकने में पुलिस टीम भी विफल साबित हो रही है।
source.
