कलेक्टर जनदर्शन में युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 धमतरी। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कलेक्टर जनदर्शन में फरियादी युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। CG NEWS
आत्महत्या की कोशिश
जानकारी के मुताबिक़, धमतरी कलेक्ट्रेट में हर सोमवार की तरह इस सोमवार भी जनदर्शन का आयोजन किया गया था. जिसमे फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. इसी बीच एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. वह पेट्रोल और माचिस लेकर धमतरी कलेक्ट्रेट पहुंचा था। CG NEWS
खुद पर पेट्रोल छिड़का
युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और जैसे ही माचिस से आग लगाने वाला था, वहां मौजूद कर्मचारियों को लगी, जिसके बाद वहां सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ा. समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया वरना बड़ी घटना हो सकती थी. इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है. ![]()
बंटवारा नहीं मिलने से था परेशान
फरियादी युवक की पहचान देवेंद्र कुमार साहू के रूप में हुई है. वह भखारा तहसील के रामपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है देवेंद्र कुमार साहू जमीन का बंटवारा नहीं मिलने से परेशान था. इसे लेकर वह कई बार कलेक्टर दफ्तर भी गया. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. CG NEWS
A young man attempted suicide by pouring petrol on himself during the Collector’s public hearing, causing a stir.


