Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

नपा अध्यक्ष के लिए पांच और पार्षद बनने 63 ने किया दावा..पर्यवेक्षक को सौंपा आवेदन

नपा अध्यक्ष के लिए पांच और पार्षद बनने 63 ने किया दावा..पर्यवेक्षक को सौंपा आवेदन
खबर शेयर करें..

नपा अध्यक्ष के लिए पांच और पार्षद बनने 63 ने किया दावा..पर्यवेक्षक को सौंपा आवेदन

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़ // नगर पालिका चुनाव के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू, पर्यवेक्षक श्रीकिसन खंडेलवाल के नेतृत्व में पूर्व मंत्री धनेश पटिला, प्रवक्ता कमलजीत सिंह, थानेश्वर पटिला, पंकज बंधाव ने मंगलवार को यहां पहुंचकर दावेदारों से आवेदन लिया।

Sachin patel study point

जानकारी के अनुसार चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में पार्षद सहित अध्यक्ष पद के दावेदारो ने आवेदन प्रस्तुत किया। अध्यक्ष पद के लिए नलिनी मेश्राम, धीरज मेश्राम, अमिन उके, नरेश उके, शिशुपाल भारती, नरेश करसे, मयुर हत्थेल, ब्रजेष सहारे ने दावेदारी किया। वही 24 वार्डों के पार्षद के लिए 63 ने आवेदन दिया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बैठक में पालिका चुनाव को गंभीरता से लेते कांग्रेस जनों को एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने कहा गया। प्रत्याशी चयन को लेकर बताया गया कि जनता के बीच कमेटी माध्यम से प्रत्याशी चयन करने के साथ चुनाव प्रचार किया जाएगा। Dongargarh News

आवेदन के आधार पर पैनल बनेगा

जानकारी के अनुसार आवेदन के आधार पर पेनल बनाकर पर्यवेक्षक को सौंपा जाएगा। स्कूटनी के बाद जिला कांग्रेस कमेटी को सूची भेजा जाएगा। नगर पालिका में प्रत्याशी का चयन प्रदेश कांग्रेस कमेटी करेगी। Dongargarh News

नेताओं की रही उपस्थिति

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष विजयराज सिंह चौहान, पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, पूर्व अध्यक्ष धीरज मेश्राम, प्रदीप शर्मा, संजीव गोमास्ता, संजय श्रीवास्तव, अनिल गट्टानी, आनंद पंचरत्न, जगन्नाथ अग्रवाल, शिव निषाद, हरीश भंडारी, एडविन हैदर, शिशुपाल भारती, रूपचंद खोब्रागदे, नलिनी मेश्राम, गोविंद टंडन, लोकनाथ भारती सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सामाजिक जनों का चयन संभव बैठक में कंवलजीत सिंह पिंटू ने बताया कि ऐसे सामाजिक लोगों पर भी नजर रखा जा रहा है जो चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनकी अच्छी छबि हैं किंतु कांग्रेस के सदस्य नहीं है। ऐसे लोगों को भी कांग्रेस प्रत्याशी बना सकती है। उनका आधार सिर्फ यही होगा कि वह जीतने की क्षमता रखते हों।

बैठक को अन्य ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात पर्यवेक्षक श्री खंडेलवाल को आवेदन देने वालों का तांता लग गया। श्री खंडेलवाल ने सबसे पहले निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, मतदाता सूची में नाम के बारे में पूछा। सभी के सहमति जताते हुए जाति प्रमाण पत्र को आवेदन के साथ संलग्न किया। Dongargarh News

Five claimed to be the president of Nagar Palika and 63 claimed to be councillors.. submitted the application to the supervisor.. source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!