छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कु शैलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने वनांचल क्षेत्र पैलीमेटा निवासी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश पाल एवं गंडई वार्ड क्रमांक 9 निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी एल्डरमैन हबीब खान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सयुक्त महामंत्री के पद पर नियुक्ति की गई है, ज्ञात हो की पार्टी में उनकी सक्रियता को देखते हुए एवं आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जगह मिला है।
इनकी नियुक्ति पर पूर्व मंडी अध्यक्ष गंडई लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, पार्षद सूरज नामदेव, क्रांति ताम्रकार, पार्षद लियाकत अली, दिलीप ओगरे, नारायण चतुर्वेदी, एल्डरमैन बालक दास डहरिया, उषा महेश रात्रे, अमित टंडन, पुनेंद्र साहू, विक्की टंडन, दिनेश रजक, रिंकू यादव, अस्वनी निर्मलकर एवं युवा कांग्रेस से हरि सेन, संजय रजक, फुदरु पाल, आशीष देवांगन, असरफ सिद्धिकी ने बधाई दी है।


विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
