Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक

WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक
खबर शेयर करें..

WhatsApp Tips and Tricks: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. यह काफी यूजफुल ऐप है. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए इसका यूज किया जाता है. लेकिन, यह ऐप स्कैमर्स से अछूता नहीं है. कभी-कभी व्हाट्सएप पर अनजाने में की हुई कुछ गलतियों की वजह से यूजर्स का अकाउंट हैक हो सकता है.

लेकिन, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आप चाहें तो अपने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. हम आपको कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे है जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए. इससे आपको व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने से बचाने में मदद मिलेगी. WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक

OTP/वेरिफिकेशन कोड शेयर करना
कभी भी अपना वन-टाइम पासवर्ड (OTP) या व्हाट्सएप वेरिफिकेशन कोड किसी के साथ शेयर न करें. हैकर्स इसका इस्तेमाल आपके अकाउंट को एक्सेस करने के लिए कर सकते हैं. 

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
अनजान लिंक पर क्लिक करना
व्हाट्सएप पर संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें, खासकर जो अनजान लोगों से आए हैं. ये लिंक आपके डिवाइस पर मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं.

 

पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करना
 पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें. हैकर्स आपके डेटा को इंटरसेप्ट कर सकते हैं.

 

ऐप अपडेट को नजरअंदाज करना
व्हाट्सएप को हमेशा लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें. अपडेट में अक्सर सुरक्षा सुधार होते हैं जो आपके अकाउंट को सुरक्षित रखते हैं. 

 

टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें
यह सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है. इसलिए फोन में टू-स्टेप वेरिफिकेशन जरूर इनेबल करें. 



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!