छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खैरागढ़ से कुसयारी की तरफ तेज रफ्तार तूफान की तरह से जा रही एक तूफान गाड़ी टिकरापारा पुल के पास पलट गई। दुर्घटना में ड्राइवर गिरवर मंडावी और एक सड़क किनारे चल रही युवती को मामूली चोटें आईं। सड़क दुर्घटना: तूफान की तरह चल रही तूफान गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा पलटी.. ड्राइवर और युवती घायल
तूफान की तरफ चल रहा था गाड़ी.. बिजली खंबा गिरा टूटकर
गाड़ी तेज रफ्तार से पुराना पुल को पार कर रहा था की अनियंत्रित होकर बिजली खंबे से जा टकराया और खंबे को तोड़ते हुए पलट गया आसपास के लोगों का कहना है कि ड्राइवर गिरवर मंडावी शराब के नशे में था। तूफान गाड़ी मे सिर्फ ड्राइवर ही बैठ हुआ था और वह करमतरा के नाचा पार्टी वालों को छोड़ने के बाद अपने घर विक्रमपुर जा रहा था।

युवती को आई मामूली चोट
दुर्घटना के समय ड्रायवर के साथ ही सड़क किनारे चल रही युवती को भी चोटें आईं। दोनों का प्राथमिक उपचार सिविल अस्पताल में किया गया। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
