मध्य प्रदेश खबर डेस्क खबर 24×7 इंदौर // इंदौर के श्रीनगर एक्सटेंशन इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां परीक्षा देने जा रही एक छात्रा पर इलाके में आतंक मचाने वाले आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। ये पूरा घटनाक्रम एक घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी कैद हो गया, जिसमें दिख रहा है कि, कुत्तों ने छात्रा को नीचे गिराकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हमले में घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। Dogs Attack
सामने आए वीडियो में साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि श्रीनगर एक्सटेंशन में एक लड़की कॉलेज परीक्षा देने जा रही थी। तभी चार आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। छात्रा जैसे ही सड़क पर पहुंची, कुत्तों के झुंड ने उस पर धावा बोल दिया। वह नीचे गिर गई तो कुत्तों ने बुरी तरह उसे काटकर घायल कर दिया।
Dogs Attack
reed more : झारखंड से बिलासपुर तक नशे का जाल: कफ सिरप तस्करी में ये मेडिकल एजेंसी संचालक गिरफ्तार..
जिस समय कुत्ते हमला कर रहे थे, छात्रा अपने आप को बचाने के लिए हाथ-पैर मार रही थी। छात्रा ने पैर मार कर कुत्तों को भगा दिया। उनके जाने के बाद छात्रा वहीं बैठकर रो रही थी। तभी कुत्ते फिर उसके पास आने लगे। यह देख छात्रा घबरा गई और खुद को बचाने के लिए दोबारा खड़ी हुई। लेकिन, तभी एक अन्य छात्रा वहां स्कूटी से आ गई। उसने सड़क पर से पत्थर उठाकर कुत्तों को भगाया। फिर छात्रा की मदद की। इस घटना ने इलाके में आवारा कुत्तों के खतरे को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन और नगर निगम से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है। Dogs Attack
Terror of stray dog; girl going to college attacked


