Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: पहले संबंध बनाने को उकसाया, फिर की हत्या…तांत्रिक गिरफ्तार

ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: पहले संबंध बनाने को उकसाया, फिर की हत्या...तांत्रिक गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 उदयपुर //  केला बावड़ी जंगल में हुए ब्लाइंड डबल मर्डर का सोमवार को खुलासा कर पुलिस ने हत्या के आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी तांत्रिक ने पहले युवक-युवती को अंतिम बार संबंध बनाने को उकसाया और फिर उन पर फेविक्विक की बोतल उड़ेल दी। जब वे छटपटाने लगे तो चाकू और पत्थर से उनकी हत्या कर दी।.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तांत्रिक भालेश कुमार इच्छापूर्ण शेषनाग बावजी मन्दिर भादवीगुड़ा का पुजारी है। वह पादरड़ी बड़ी (डूंगरपुर) का मूल निवासी है। युवती सोनू कुंवर के परिजन भी उसके मंदिर से जुड़े थे तो युवक राहुल मीणा के परिजन की भी मंदिर के प्रति आस्था थी। युवक-युवती भी यहां आते-जाते रहते थे। इसी दौरान दोनों का संपर्क हुआ।ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: पहले संबंध बनाने को उकसाया, फिर की हत्या...तांत्रिक गिरफ्तार

study point kgh
      इसे भी पढ़ें: ऐसी नाव की डिजाइन जो पानी में तैरने के साथ हवा में उड़ान भी भरेगी..हीलियम गैस से चलेगी विशालकाय नाव

राहुल के घर में झगड़ा होने से आरोपी ने युवक-युवती के बीच अवैध संबंधों की जानकारी उनके परिजन को दे दी। ऐसे में दोनों पक्ष नाराज होकर तांत्रिक को बदनाम करने की धमकी देने लगे। बेइज्जती के डर से आरोपी ने युवक-युवती को मारने का षड़यंत्र रचा। गौरतलब है कि विहाल घाटा के समीप जंगल में गत शुक्रवार को युवक-युवती के दो दिन पुराने शव नग्नावस्था में पड़े मिले थे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पहले जमा कर ली फेविक्विकआरोपी तांत्रिक ने करीब 50 फेवीक्वीक जमा कर ली, क्योंकि यह ताबीज बनाने में काम आती थी। गत 15 नवम्बर की शाम तांत्रिक राहुल को लड़की से अंतिम बार मिलवाने की बात कहकर सुखाडिय़ा सर्कल से साथ ले गया। रास्ते से सोनू कुंवर को बाइक पर बैठाकर उबेश्वरजी की तरफ ले गया। घटना स्थल पर दोनों की ओर से अंतिम बार संबंध बनाने की गुजारिश करने पर तांत्रिक ने हामी भर ली। खुद थोड़ा दूर हो गया। जब दोनों संबंध बना रहे थे तब ही फेविक्विक की बोतल ऊपर उड़ेल दी। फिर चाकू और पत्थर से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी बूंदी की तरफ निकल गया। पुलिस ने मृतका के बडग़ांव स्थित किराए के मकान से घटना स्थल तक की जांच की। करीब 50 जगहों के सीसीटीवी फुटाए, वहीं 200 लोगों से पूछताछ की।

रंग लाई नन्दकिशोर की मेहनत
एसपी विकास शर्मा और एएसपी हेडक्वार्टर कुन्दन कंवरिया के नेतृत्व में गिर्वा वृताधिकारी भूपेन्द्र, गोगुन्दा थानाधिकारी योगेन्द्र कुमार व्यास, नाई थानाधिकारी श्याम सिंह, बेकरिया थानाधिकारी मुकेश कुमार और डीएसटी की टीमों ने काम किया तो खुलासा हुआ। शुरुआत में मामला ऑनर कीलिंग का माना जा रहा था। हर एंगल से जांच हुई, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हुई। ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने में गोगुन्दा थाने के कांस्टेबल नन्दकिशोर की अहम भूमिका रही।
यह था मामला

गौरतलब है कि गोगुंदा थाना क्षेत्र के मजावद-उबेश्वर मार्ग पर विहाल घाटा के समीप जंगल में गत शुक्रवार सुबह युवक-युवती के शव मिले थे। शव दो दिन पुराने हो चुके थे। हत्या के बाद दोनों के निर्वस्त्र शव फेंक दिए गए। वीभत्स तरीके से प्राइवेट पार्ट भी काटा गया। आसपास ही दोनों के कपड़े और मोबाइल भी मिला। युवक की पहचान जावरमाइंस के पलोदड़ा निवासी राहुल पुत्र चतर सिंह मीणा और युवती की पहचान मदार बडग़ांव निवासी सोनू कुंवर पुत्री भूरसिंह राजपूत के रूप में हुई। युवक सरकारी शिक्षक था, वहीं युवती बडग़ांव में सिलाई करती थी। युवक शादीशुदा था, वहीं युवती तलाकशुदा थी।


patrika 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?