छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गरियाबंद // जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (Udanti Sitanadi Tiger Reserve) क्षेत्र के जंगल में वन विभाग द्वारा लगाए गए ट्रैक कैमरा में बाघ कैद हुआ है। लम्बे समय बाद जंगल में बाघ होने की खबर से वन विभाग में खुशी की लहर है। वहीं, दूसरी ओर बाघ की सुरक्षा को लेकर वन विभाग चिंतित भी नजर आ रहा है। Tiger seen in track camera .
प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी पी.वी. नरसिंह राव ने बताया कि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में वन विभाग के ट्रैप कैमरे बाघ कैद हुआ है। यह विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। बतातें चलें कि 2019 में विभाग के ट्रैक कैमरे में बाघिन कैद हुई थी। हाल ही में फोटो व पगमार्क से नर बाघ के प्रमाण भी मिले हैं।. Tiger seen in track camera installed in Udanti Sitanadi Tiger Reserve


[…] […]