Breaking
Thu. Apr 17th, 2025

लोन दिलाने के नाम पर व्यापारी से साढे़ 44 लाख की ठगी..जांच में जुटी पुलिस

lon fraud : लोन दिलाने के नाम पर व्यापारी से साढे़ 44 लाख की ठगी
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // लोन दिलाने के नाम पर नगर के कपड़ा से 44 लाख 56 हजार 47 रुपए की ठगी हुई है। इतवारी बाजार निवासी लक्की गारमेंट्स संचालक जिया-उल-एक अशरफी ने पुलिस को बताया कि 14 जनवरी 2021 से क्रमबद्ध तरीके से उन्हें ठगी का शिकार बनाया गया। Cheating of 44.5 lakhs from businessman in the name of getting loan.

इंडिया बुल्स कंपनी का कर्मचारी बताकर ललिता शर्मा नाम की महिला ने उनसे लोन की आवश्यकता पूछी फिर कम ब्याज में लोन दिलाने का लालच देकर सबसे पहले बीमा के नाम पर 18,199 रुपए जमा कराए। अशरफी ने बताया कि उन्होंने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता में के माध्यम से 18199 रुपए 18 जनवरी 2021 को जमा किया।khairagarh lon fraud

study point kgh
      इसे भी पढ़ें:  अगले साल छत्तीसगढ़ में होगी जी-20 समूह की बैठक..CM बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी

लोन ब्लॉक खुलवाने के नाम पर 21199 रुपए अन्य टैक्स के नाम पर 31699 रुपए कोटक महेन्द्र बैंक के खाते में जमा किया। 29 जनवरी 2021 को कैपीटल स्माल फटनेस बैं क लिमिटेड के खाते में 47199 रुपए जमा किया। 11 फरवरी 2021 को महेन्द्रा बैंक के खाते में 32699 रुपए जमा किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 660 के तहत मामला पंजीबद्ध का जांच शुरू कर दी है।. Cheating of 44.5 lakhs from businessman in the name of getting loan.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

फाइल कैंसिलेशन के नाम पर भी लिए पैसे

22 अगस्त को ललिता शर्मा ने पुनः फोन कर फाइल में दिक्कत आ रही है.बार-बार प्रोसिजर के लिए कहा जा रहा है। इसलिए आपके फाइल को कैंसिल करा देने की बात कहने लगी। इसके लिए 38,260 रुपए चार्ज लगेगा। जिया उल हक ने बताया कि 22 अगस्त को 38,260 रुपए जमा किया। इस तरह से यह सिलसिला चला रहा। इसके बाद तो ठगी का सिलसिला जारी रहा।  Cheating of 44.5 lakhs from businessman in the name of getting loan. crime news


खबर शेयर करें..

Related Post

3 thoughts on “लोन दिलाने के नाम पर व्यापारी से साढे़ 44 लाख की ठगी..जांच में जुटी पुलिस”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?