Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

आवास योजना निर्माण में किसी को पैसा देने के जरुरत नहीं: विधायक यशोदा

आवास योजना निर्माण में किसी को पैसा देने के जरुरत नहीं: विधायक यशोदा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई में कल शनिवार 24 दिसंबर को सभा कक्ष में गरीबो को पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत भवन अनुज्ञा का वितरण क्षेत्रीय विधायक यशोदा वर्मा ने किया शासन प्रशासन से 183 हितग्राहियो में से 38 हितग्राहियो को भवन अनुज्ञा का वितरण किया गया कार्यक्रम में विधायक वर्मा ने कहा की मकान कार्य प्रारम्भ से लेकर अंतिम निर्माण तक किसी भी हितग्राहियो को सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी को पैसा देने की जरुरत नहीं है।. अगर मकान निर्माण से सम्बंधित वसूली की शिकायत हो तो मुझसे दूरभाष या स्वयं मिलकर संपर्क कर सकते है।

      इसे भी पढ़ेंमहिलाओ पर हिंसा को खत्म करने के लगे नारे..लैंगिक उत्पीड़न व समानता विषय पर शपथ रैली एव कैंडल मार्च रैली

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, चेतन देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत गंडई, वरिष्ठ कांग्रेसी अय्यूब कुरैशी, मोहसीन खान, पार्षद सूरज नामदेव, दीलिप ऒगरे, नारायण चतुर्वेदी, क्रांति ताम्रकार, नीलम नामदेव, अमित टंडन अशरफ सिद्धिकी, भूषणमणि झा, दामोदर जायसवाल, शत्रुहन सिन्हा, विक्की टंडन, चुरावन छेदैया, किशुन मिर्चे, सीएम्ओ कुलदीप झा उपस्थित रहे वही कार्यक्रम का संचालन कमल किशोर नेताम ने किया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!