अभिनेत्री का खुलासा: यू-ट्यूब से सीखा तस्करी का तरीका, टॉयलेट में जाकर सोने के बिस्किटों को शरीर से चिपकाया
Crime खबर डेस्क खबर 24×7 बेंगलूरु // दुबई से सोना स्मगलिंग करने के मामले में कन्नड़ सिनेमा की ‘मोना’ (अभिनेत्री रन्या राव) ने डीआरआइ के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
रन्या ने पूछताछ में बताया कि उसने यू-ट्यूब से सोने की तस्करी व छिपाने का तरीका सीखा था। उसने सोने को शरीर से चिपकाने के लिए एयरपोर्ट पर ही क्रैप बैंडेज व कैंची खरीदी था। सोना प्लास्टिक चढ़े दो पैकेटों में था। उसे छिपाने के लिए टॉयलेट में जाकर सोने के बिस्किटों को शरीर से चिपका लिया।

जींस और जूतों में भी सोना ही सोना
सोने की छड़ों जींस और जूतों में छिपाया था। रन्या को बेंगलूरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि वह दुबई से तस्करी कर सोना लाई थी। उसने कमर और पैरों में सोना टेप से चिपका रखा था।
बेंगलूरु सहित कई जगह ईडी के छापे
ईडी ने सोना तस्करी रैकेट से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गुरुवार को बेंगलूरु व कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की। ईडी हाल में रन्या से जुड़े मामले का संज्ञान लेते हुए कई जगहों पर कार्रवाई कर रही है।
प्रोटोकॉल अफसर कर रहा था मदद
डीआरआइ के मुताबिक राज्य पुलिस का प्रोटोकॉल अधिकारी रन्या की मदद के रहा था। डीआरआइ ने उसे हिरासत में लिया। उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
