जबरदस्ती कार में बिठाया और मारपीट कर सूने मकान में ले गए थे लूटे नकदी रकम
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // लालबाग थाना क्षेत्र के पुराना ढाबा के पास ऑटो से घर जा रहे एक युवक व उसके दो रिश्तेदारों का रास्ता रोककर जबरदस्ती कार में अपहरण कर ले जाने व मारपीट व लूटपाट करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार बरगाही निवासी तरुण कुमार सोनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी पुरूषोत्तम साहू ऊर्फ जादू, नितिन साहू, राहुल सिंग, आदित्य एवं दादा ने उसे और उसके भाइयों का अपहरण कर मारपीट करते लूटपाट करते जान से मारने की धमकी दी है।
शिकायत में प्रार्थी तरुण कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल को वह दीवानपारा स्थित रिजवान जमाल के घर से पुट्ठा लोड करवाकर छोटे भाई संदीप कुमार सोनी को साथ लेकर रेलवे स्टेशन राजनादगांव गया। वहां से वह भाठापारा से आ रहे बड़ी मम्मी के बेटे राहुल सोनी व उसके दोस्त टिल्लू मरजन को रेलवे स्टेशन से लेकर ऑटो में अपने घर बरगाही जा रहा था।![]()
रास्ते में पुराना ढाबा के पास आरोपी पुरूषोत्तम साहू ऊर्फ जादू, नितिन साहू, राहुल सिंग, आदित्य एवं दादा आए और उसके ऑटो के आगे कार को अड़ाकर सभी को जबरदस्ती कार में डालकर एबीस फैक्ट्री के आगे एक मकान में ले गए। जहां आरोपियों ने मारपीट कर मोबाइल व जेब में रखे नकदी 4000 रुपए को लूट कर उसके परिजन से 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 415, 126, 140, 296, 308, 310, व 351 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें


