व्यापार खबर डेस्क खबर 24×7 मुंबई// चीन में कोरोना की चौथी लहर आ चुकी है। साथ ही दुनिया में मंदी का साया है। दोनों ही कारण गोल्ड की कीमत को सपोर्ट करते हैं। ऐसे में जनवरी से लेकर मार्च तक का महीना गोल्ड निवेशकों के लिए काफी अहम रहने वाला है। केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा, जनवरी में सोने के दाम मौजूदा लेवल से 1600 रुपए और मार्च तक 3,000 रुपए तक बढ़ सकते हैं। Gold and silver prices![]()
इसका मतलब है कि नए साल में 2.5 साल के बाद सोना अपने लाइफ टाइम हाई 56,200 के पार जा सकता है। जानकारों के मुताबिक, कोविड के नए वैरिएंट का असर भारत समेत पूरी दुनिया में जल्द देखने को मिल सकता है। इससे दुनियाभर में निवेशकों ने अपने पैसों को इक्विटी मार्केट और दूसरे एसेट्स से निकालकर गोल्ड में निवेश करना शुरू कर दिया है। Gold and silver prices
30 नवंबर को सोने के दाम वायदा बाजार में 52,931 रुपए प्रति 10 थे, जो अब 54,574 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। इसी तरह चांदी की कीमत में 5,572 रुपए प्रति किलो की तेजी देखने को मिली है। 30 नवंबर को चांदी के दाम 63,461 रुपए प्रति किलो थे जो बीते आखिरी कारोबारी दिन 69,033 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए। Gold and silver prices
| इसे भी पढ़ें: HDFC को मिला 40 करोड़ डॉलर का फंड..सस्ते घर का सपना होगा सच..कंपनी का ये है पूरा प्लान.. |
और ज्यादा तेजी आने की संभावना..
विशेषज्ञों के मुताबिक, मार्च 2023 में सोने के दाम में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। मार्च तक सोने के दाम 57,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं। वहीं चांदी के दाम 81,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच सकते हैं। चांदी का लाइफ टाइम रेकॉर्ड प्राइस 79,980 रुपये प्रति किलोग्राम है। आर्थिक मंदी के दौर में सोना और निखरता है। Gold and silver prices
source.


