Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

गंडई-चकनार मार्ग पर दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, 5 लोग घायल, दो के पैर टूटे

गंडई-चकनार मार्ग पर दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, 5 लोग घायल, दो के पैर टूटे
खबर शेयर करें..

गंडई-चकनार मार्ग पर दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, 5 लोग घायल, दो के पैर टूटे

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई। गंडई-चकनार मार्ग पर शाम एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो व्यक्तियों के पैर टूटने की जानकारी सामने आई है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर दो लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर 3 लोग बैठे हुए थे। संकरी सड़क और तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल गंडई अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में सभी का इलाज जारी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

डॉक्टरों ने बताया कि दो घायलों के पैर में गंभीर फ्रैक्चर है, जबकि अन्य को हाथ-पैर और सिर में चोटें आई हैं। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल घायलों के नाम-पते की स्पष्ट जानकारी पुलिस के पास नहीं है।गंडई-चकनार मार्ग पर दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, 5 लोग घायल, दो के पैर टूटे

 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!