Breaking
Thu. Jan 1st, 2026

पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो रहा बैताल रानी घाट, देवगुड़ी की स्थापना

पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो रहा बैताल रानी घाट, देवगुड़ी स्थापना कार्यक्रम आयोजित
खबर शेयर करें..

पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो रहा बैताल रानी घाट, देवगुड़ी स्थापना कार्यक्रम आयोजित

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल बैताल रानी घाट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बैताल रानी घाटी में मंदिर समिति एवं ग्राम पंचायत कुम्हरवाड़ा द्वारा देवगुड़ी लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल सहित जिले के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पर्यटको के सुविधा के लिए किये जायेगें कार्यक्रम 

कार्यक्रम के दौरान विधिवत पूजा-अर्चना कर देवगुड़ी की स्थापना की गई। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि बैताल रानी मंदिर एवं घाटी क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी समय में शौचालय, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, मार्ग सुधार सहित अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो रहा बैताल रानी घाट, देवगुड़ी स्थापना कार्यक्रम आयोजित

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कलेक्टर ने कहा कि बैताल रानी क्षेत्र धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य से भी परिपूर्ण है। इसे सुव्यवस्थित रूप से विकसित कर जिले के एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा चरणबद्ध तरीके से आवश्यक विकास कार्य किए जाएंगे।

ये हुए शामिल..

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, सांसद प्रतिनिधि श्री खम्मन ताम्रकार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, जनपद पंचायत छुईखदान की सीईओ श्रीमती केश्वरी देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो रहा बैताल रानी घाट, देवगुड़ी स्थापना कार्यक्रम आयोजित

 

सभी जनप्रतिनिधियों ने बैताल रानी मंदिर क्षेत्र के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया तथा इसे धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा और क्षेत्र के विकास को लेकर लोगों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!