छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहूँचाने की नियत से विस्फोटक एवं IED बना कर ज़मीन में गड़ाया गया था । जिसे जवानों ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया है। जिसके बाद सुरक्षित तरीके से डिश्पोज किया गया। गातापार, डीआरजी, CAF के जवान, बीडीएस टीम की सयुक्त कार्यवाही किया है। Khairagarh
मिली जानकारी अनुसार 07 जनवरी 2023 को गातापार, डीआरजी, CAF के जवान, बीडीएस टीम राजनांदगाव सहित पुलिस संयुक्त टीम उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में सूचना के आधार पर कौरुआ जंगल में सर्च अभियान निकाला गया। जिस पर कौरुआ -भोथली मध्य के पास जंगली रास्ते में सुरक्षा बलो को ज़मीन के अंदर नक्सलियों का एक टिफ़िन डम्प गड़ा हुआ मिला।
यह भी पढ़ें: बैंक KYC के लिए RBI ने कही..ग्राहक को बैंक जाने की जरूरत नहीं |
जवानों ने सावधानी पूर्वक डम्प को निकाला गया, जिस डंप में विस्फोटक गन पाउडर सहित लोहे के स्प्लीनटर, बरामद हुआ जिसको बीडीएस टीम के द्वारा सुरक्षित तरीके से डिस्पोज़ किया गया।
उपरोक्त अभियान में SI जीतेन्द्र डहरिया, एपीसी पटेल प्रभारी बीडीएस टीम राजनांदगांव , नक्सल सेल खैरागढ़ प्रभारी ASI पूरी, राजनांदगाँव HC गोविंद साहू , सर्चिंग में शामिल जिला पुलिस बल, बीडीएस टीम राजनांदगांव एवं डीआरजी जवानों का विशेष योगदान रहा। IED hidden by Naxalites recovered on the way to Kaurua Jungle..