छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगांव // थाना क्षेत्र के नादिया-मोतीपुर के बीच माजदा चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इलाज कराकर घर लौट रहे ग्रामीणों को रौंदने का मामला सामने आया है। घटना में बाइक चला रहे ग्रामीण की मौत हो गई है। वहीं पीछे बैठी महिला गंभीर रुप से घायल है। घायल महिला को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस माजदा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मोहला-मानपुर क्षेत्र के ब्राम्हणभेड़ी निवासी कन्हैया रावटे गुरुवार को गांव की एक महिला कुम्हारिन बाई गोड़ को बाइक में बैठाकर इलाज कराने कोड़ेकसा गए थे।
वापस घर आते समय नादिया मोतीपुर के बीच माजदा क्रमांक सीजी 09 बी 1534 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लपरवाही पूर्वक चलाकर बाइक सवारों को रौंद दिया।
आरोपी वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज
घटना में कन्हैया रावटे व कुम्हारिन बाई को गंभीर चोटें आई थीं। आसपास के लोगों द्वारा दोनों को इलाज के लिए डोंगरगांव अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने कन्हैया रावटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं कुम्हारिन बाई की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी माजदा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
Returning after getting treatment, Mazda ran over, man died, woman serious