Breaking
Tue. Oct 28th, 2025

महादेव बुक ऐप : 11 देशों में फैला नेटवर्क..बॉलीवुड में भी निवेश

mahadev online satta app IMG_20230109 khabar24x7
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भिलाई// महादेव बुक ऐप ऑनलाइन सट्टा का दुबई से भारत समेत 11 देशों में नेटवर्क फैल गया है। सटोरिया सौरभ चंद्राकर दुबई से ऑनलाइन सट्टा ऑपरेट कर रहा है। ऑनलाइन सट्टे के अलावा अब बॉलीवुड फिल्मों भी इंवेस्ट कर रहा है। सोशल मीडिया में फिल्म का पोस्टर वायरल किया जा रहा है। उधर ईडी महादेव बुक से जुड़े संचालकों की कुंडली खगांल रही है।

वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर ने महादेव बुक ऑनलाइन सट्टे का कारोबार शुरू किया था। वह अपने साथ रवि उप्पल, राज गुप्ता, कपिल चेलानी, कमल चेलानी और अतुल अग्रवाल को दुबई ले गया। वहां महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा का विस्तार किया।mahadev online satta app IMG_20230109 khabar24x7

भिलाई से मोबाइल के जानकार युवकों को साथ में दुबई ले गया। दुबई में विला किराए पर लेकर सट्टे का खेल शुरू किया। फिर इस खेल का नेटवर्क पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका समेत 11 देशों में फैला दिया। महादेव बुक, रेड्डी अन्ना बुक और अंबानी बुक का संचालन करने लगा। अलग-अलग देशों में इसके गुर्गे ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
     यह भी पढ़े : GPS ऑन करके यात्रा करते है तो हो जाये सावधान..जीपीएस के इस्तेमाल से बचें

कोरोना काल का उठाया फायदा

पुलिस की नजर में धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी सौरभ चंद्राकर ने कोरोनाकाल में ऑनलाइन सट्टे शुरुआत की। लॉकडाउन के दौरान लोगों के रोजगार चले गए थे। बेरोजगार घर पर बैठे थे। इसका फायदा उठाकर लोगों को महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा से जोड़ा गया।

ईडी खंगाल रही कुंडली

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टेरर फंडिंग को लेकर ईडी ने मामले को गंभीर से लिया है। सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और अतुल अग्रवाल के खिलाफ फेमा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके बाद सौरभ, रवि उप्पल, अतुल अग्रवाल, राज गुप्ता, नीतिश दीवान, कपिल चेलानी, कमल चेलानी और अभिषेक का वोटर आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज पुलिस से मांगा है। उनके खिलाफ ईडी जांच में जुटी है।

    यह भी पढ़े : VIDEO: BJP प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक..प्रदेश प्रभारी सहित आला नेता रहेंगे मौजूद

तीसरी वर्षगांठ में पहुंची कई फिल्मी हस्तियां

महादेव बुक के दलदल से लौटे युवकों ने बताया कि सौरभ चंद्राकर दुबई की नागरिकता ले चुका है। पूरे परिवार को लेकर दुबई चला गया है। पिछले जून-जुलाई में महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा की तीसरी वर्षगांठ पर दुबई में बड़ा आयोजन हुआ था। इसमें कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुई थीं।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad