Breaking
Sun. Apr 27th, 2025
google-news-logo khabar 24x7

बीती रात खड़े वाहन से टकराए बाइक सवार..दो लोग घायल..एक की हुई मौत

Rod accident
प्रतीकात्मक चित्र
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// नेशनल हाइवे में ढाबा व होटल के सामने भारी वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। वाहन चालकों द्वारा पार्किंग लाइट व संकेतक भी नहीं लगाया गया था। चिचोला चौकी के ग्राम जनकपुर में ढाबा के सामने बिना संकेतक के रोड में खड़े कंटेनर से बाइक सवार टकरा गए। घटना में एक की मौत हो गई है। वहीं दो लोग घायल हैं। पुलिस आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घुसपाल निवासी परमेश्वर सिन्हा बाइक में सवार होकर अपने दो साथियों के साथ ग्राम गिधवा गए थे। वापस घर लौटते समय रात करीब 11 बजे जनकपुर में ढाबा के सामने बिना कोई संकेतक के खड़े कंटेनर वाहन क्रमांक सीजी 08 बी 1205 के पीछे जा घुसे। घटना में तीनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई थीं। तीनों को तत्काल छुरिया अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर चोटें आने से परमेश्वर सिन्हा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं उसके दोनों साथी का इलाज चल रहा है।

study point kgh

पुलिस आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ धारा 283, 337, 304-ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। नेशनल हाइवे में बाघनदी से अंजोरा तक कई ढाबे व होटल संचालित हो रही है। इन जगहों पर भारी वाहनों को बिना संकेतक के ही सड़कों पर पार्किंग की जाती है। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना की जानकारी सामने आने के बाद भी स्थानीय पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती। पुलिस की अनदेखी से लोग दुर्घटना के शिकार होकर अपनी जान गवा रहे हैं.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Bike rider collided with a standing vehicle last night..two people injured..one died


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?