छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// सोशल मीडिया में एक लड़के से दोस्ती होने के बाद नाबालिग युवती एक युवक के साथ दिल्ली के बाद घूमने के लिए बिहार के मुज्जफरपुर चली गई थी। सोमनी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर मुज्जफरपुर पहुंची और नाबालिग को वहां से रेस्क्यू कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: राइस मिल में दुर्घटना..मजदूर की मौत..नहीं दी पुलिस को जानकारी..मामले को दबाने का प्रयास.. |
सोमनी क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की का सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली के एक नाबालिक युवक से दोस्ती हो गई। दोस्ती के दौरान दोनों के बीच चेटिंग होती रही। इस दौरान 31 दिसम्बर को नाबालिग युवती अचानक घर से गायब हो गई।
युवती के परिजनों द्वारा उसके गुमशुदा होने की शिकायत सोमनी थाना में की गई थी। सोमनी टीआई विनय सिंह बघेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाई और साइबर सेल की मदद से युवती के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया। लोकेशन दिल्ली का पता चलने पर सोमनी पुलिस की टीम वहां पहुंची।
यह भी पढ़ें: VIDEO: BJP प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक..प्रदेश प्रभारी सहित आला नेता रहेंगे मौजूद |
इस दौरान नाबालिग युवती व दिल्ली के युवक का लोकेशन मुज्जफरपुर पता चला। पुलिस मुज्जफरपुर पहुंची और दोनों को अपने कब्जे में लिया। टीम में प्रधान आरक्षक स्प्राइल खान, कुंदनलाल सिन्हा और आरक्षक शाहबाज खान शामिल थे। पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन से यह सफलता पाई।